सात दिन में पुलिस ने सुलझाया चर्चित मामला, सोनम समेत चार गिरफ्तार, एक हमलावर अब भी फरार
इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही भाड़े के हत्यारों को बुलाकर पति की हत्या करवाई। पुलिस ने सोनम सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
शिलांग (ए)। मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) नोंग्रांग ने बताया कि 23 मई को लापता हुए इंदौर निवासी राजा की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही करवाई थी। उसने मध्यप्रदेश से भाड़े के हत्यारों को मेघालय बुलाया था। पुलिस ने सात दिन के भीतर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
DGP के मुताबिक, सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तीन अन्य हमलावरों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है — एक को उत्तर प्रदेश से और दो को इंदौर से।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर पुलिस की सराहना करते हुए लिखा कि मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात दिन के भीतर आरोपियों तक पहुंच बना ली।
गौरतलब है कि इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया था। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया। शव सड़ी-गली हालत में था और पहचान टैटू के जरिए हुई। शव के पास से न मोबाइल मिला, न पर्स, न ही सोने की चेन और अंगूठी — केवल स्मार्टवॉच ही मिली।
वोइसाडोंग नामक इलाके में शव मिलने से मामले में और भी सवाल खड़े हो गए क्योंकि यह जगह उनकी स्कूटी की आखिरी लोकेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर थी।
इससे पहले एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पैड ने दावा किया था कि उन्होंने राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ ट्रैकिंग करते देखा था। सभी युवक हिंदी में बात कर रहे थे और महिला उनसे पीछे चल रही थी।
पूरे मामले में पुलिस को शुरू से ही सोनम की भूमिका संदिग्ध लग रही थी क्योंकि वह घटना के बाद से फरार थी और राजा के शव मिलने तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही थी।
अब पुलिस की गिरफ्त में आई सोनम और उसके सहयोगियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश पहले से ही रची गई थी और इसकी पूरी योजना मध्यप्रदेश में ही तैयार हुई थी।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे मकसद क्या था — निजी रंजिश, बीमा राशि, या कोई और पारिवारिक विवाद। मामले में शामिल बाकी संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस टीम मध्यप्रदेश में भी छापेमारी कर रही है।