महिला चित्रा रहांगडाले NDPS एक्ट के केस में थी फरार, तीन आरोपी पहले ही जेल में; पुलिस ने नशे की खेप, नकदी और बाइक की जब्ती की
दुर्ग जिले की मोहन नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में नागपुर की महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पहले ही मामले में तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे। पुलिस ने अब नेटवर्क की आपूर्ति शृंखला की कड़ी को पकड़ते हुए महिला सप्लायर को न्यायिक रिमांड में भेजा है।
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अब कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते। मोहन नगर थाने की टीम ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में नागपुर की महिला आरोपी चित्रा मनोज रहांगडाले उर्फ चित्रा ठाकुर (उम्र 37) को धरदबोचा है।
महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, चित्रा ब्राउन शुगर की सप्लाई चेन का अहम हिस्सा थी और लंबे समय से फरार चल रही थी।
इससे पहले इसी मामले में तीन आरोपी – देवेंद्र विश्वकर्मा, करण रंगारी, और सोहेल सोलंकी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 आँकी गई है, के साथ-साथ ₹5,000 की नकदी और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की थी।
पुलिस ने इस कार्रवाई को गहन साक्ष्य और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत लगातार मादक पदार्थों के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चित्रा रहांगडाले नागपुर में एक संगठित गिरोह से जुड़ी रही है और ब्राउन शुगर की आपूर्ति छत्तीसगढ़ के कई जिलों तक करती थी। अब दुर्ग पुलिस उसकी सप्लाई चेन और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के कारोबार की जानकारी नजदीकी थाने को गुप्त रूप से दें, ताकि युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सके।