रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में ASP आकाश राव गिरपुंजे की शहादत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए नक्सलियों को चेताया कि ऐसी घटनाओं का करारा जवाब दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला बेहद दुखद है और उन्होंने शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा, “मैं आकाश राव गिरपुंजे की शहादत को नमन करता हूं। वे वीरता और सेवा-भाव के प्रतीक थे।”
उन्होंने कहा कि इस हमले में कुछ अन्य जवानों और अधिकारियों के भी घायल होने की सूचना है। सरकार द्वारा सभी घायलों के इलाज के लिए तत्काल निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान निर्णायक मोड़ पर है और सुरक्षा बल लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इसी बौखलाहट में नक्सली इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
“छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का अंत निकट है। इन कायराना हमलों से हमारी हिम्मत नहीं टूटेगी, बल्कि हमारी दृढ़ता और बढ़ेगी,” मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा।
मुख्यमंत्री ने शहीद आकाश राव गिरपुंजे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी।