1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में आधार जरूरी; 15 जुलाई से OTP से होगी पुष्टि | नया AC अब 20°C से नीचे नहीं चलेगा | UPI पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क
देशभर में तकनीकी और पर्यावरणीय सुधारों की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए 1 जुलाई से आधार आधारित बुकिंग को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार अब बिजली की खपत को नियंत्रित करने के लिए AC टेम्परेचर की न्यूनतम सीमा तय करने जा रही है। दूसरी ओर, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए UPI लेनदेन पूरी तरह से मुफ्त रहेंगे।
नई दिल्ली (ए)। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 15 जुलाई से OTP वेरीफिकेशन भी अनिवार्य किया जाएगा, जिससे फर्जी बुकिंग या दलालों पर अंकुश लगेगा। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा और सिस्टम में पारदर्शिता को बढ़ावा देगा। इससे आम यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने में अधिक अवसर और सुविधा मिलेगी।
AC का तापमान रहेगा अब संतुलित
गर्मी के मौसम में बिजली की खपत को कम करने के लिए सरकार ने एक स्मार्ट एनर्जी सेविंग प्लान की ओर कदम बढ़ाया है। अब जो भी नया एयर कंडीशनर बाजार में आएगा, उसमें तापमान की न्यूनतम सीमा 20 डिग्री तय की जाएगी। यानी, अब उपयोगकर्ता AC को 16 या 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे। यह नियम ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इससे न सिर्फ बिजली बचेगी बल्कि वातावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।