सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने गूगल लोकेशन के ज़रिए मौके पर पहुंचकर दिखाई तत्परता, रहवासियों ने जताया आभार
जहां आमतौर पर पुलिस की देरी को लेकर सवाल उठते हैं, वहीं भिलाई के दयानगर में बीती रात पुलिस की सक्रियता ने सभी को चौंका दिया। चोरों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही पुलिस महज कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
भिलाई। दयानगर, रिसाली क्षेत्र में बीती रात एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन मकान मालिक की सतर्कता और पुलिस की तेज़ कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है जब मकान मालिक हाशिम ख़ान अपनी पत्नी के साथ घर लौटे। उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और ऊपर से कुछ संदिग्ध आवाज़ें आ रही हैं।
जैसे ही उन्होंने आवाज लगाई, दो नकाबपोश चोर दीवार कूदकर फरार हो गए। मकान मालिक ने तत्क्षण आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना वायरलेस सेट पर फ्लैश की गई और गश्त पर निकले सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने पीड़ित से संपर्क कर गूगल लोकेशन के आधार पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।


हालांकि चोर भागने में कामयाब रहे, लेकिन घटना के बाद रेलवे ट्रैक सहित आसपास के इलाकों में देर रात तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि चोर कुछ चुराकर ले गए या नहीं।
घटना के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की और कहा कि यदि ऐसी मुस्तैदी हर बार दिखे तो अपराधियों के हौसले पस्त हो सकते हैं। सीएसपी तिवारी ने भरोसा दिलाया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे इलाके में पुलिस गश्त को और तेज़ किया गया है।