
इजराइली एयरस्ट्राइक में ईरान के 78 नागरिकों की मौत, 350 घायल; जवाब में ईरान ने 150 मिसाइलें दागीं, तेल अवीव में तबाही, PM नेतन्याहू को शिफ्ट किया गया सुरक्षित बंकर में
पश्चिम एशिया एक बार फिर युद्ध की आग में झुलस रहा है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक करीब 8 घंटे तक इजराइल और ईरान के बीच मिसाइलों और बमों की बारिश हुई। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं। दोनों देशों के इस संघर्ष में भारी जान-माल की हानि हुई है और वैश्विक स्तर पर तनाव और गहरा गया है।
तेहरान। पश्चिम एशिया में तनाव एक बार फिर युद्ध जैसे हालातों में बदल गया जब इजराइल और ईरान के बीच करीब 8 घंटे तक भीषण सैन्य संघर्ष हुआ। शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार 10:30 बजे, इजराइल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर उसके परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया।
सूत्रों के अनुसार, इजराइली फाइटर जेट्स द्वारा किए गए इन हमलों में 78 लोगों की मौत हुई, जबकि 350 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में कई परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य कमांडर भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इजराइल के हमले का जवाब ईरान ने भी कड़े अंदाज़ में दिया। कुछ ही घंटों बाद, शनिवार तड़के ईरान ने इजराइल की ओर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से 6 मिसाइलें सीधे राजधानी तेल अवीव में आकर गिरीं, जिसमें 2 नागरिकों की मौत और 90 से अधिक घायल हो गए। ईरानी मीडिया ने दावा किया कि इन हमलों में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी टारगेट किया गया।
जैसे ही ईरानी प्रतिकार की आशंका बढ़ी, इजराइल ने तुरंत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि वे हर संभावित खतरे के लिए तैयार हैं और दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार सुबह भी इजराइल ने 5:30 बजे एक और हमला किया था, जिसमें 6 ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडरों की मौत हो गई थी। यह हमला ईरान के कई स्ट्रैटजिक और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया गया था।
विश्लेषकों के अनुसार, यह टकराव सिर्फ दो देशों की लड़ाई नहीं, बल्कि आने वाले समय में एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष का संकेत हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका, रूस, और संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक समुदाय की पैनी नजर बनी हुई है।