दिल्ली में रह रही युवती को अगवा करने की दी थी धमकी | सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई | आरोपी बिहार का रहने वाला
पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से उनकी परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने महज कुछ घंटों की तफ्तीश के भीतर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिहार का निवासी है और पीड़िता की रिश्तेदार से पूर्व परिचित था।
बिलासपुर। पूर्व विधायक श्री शैलेष पाण्डेय को मोबाइल कॉल कर उनकी परिचित महिला की बेटी को दिल्ली से अगवा करने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिनांक 25 जून 2025 को सामने आई, जब शैलेष पाण्डेय ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर उनकी परिचित की बेटी, जो वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, को अगवा करने की धमकी दी और भारी राशि की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, डीएसपी श्री रोशन आहुजा, एवं थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
टीम ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर वाराणसी, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव, पिता प्रीतनाथ झा, उम्र 30 वर्ष, निवासी रहिका थाना, मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले शिकायतकर्ता की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था, लेकिन कुछ समय से बात बंद हो जाने के कारण बदले की भावना से उसने यह हरकत की। इस पूरे ऑपरेशन में सकरी थाना पुलिस और एसीसीयू टीम ने बेहद सराहनीय कार्य किया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
