
- साई सुदर्शन, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा की जगह नए चेहरों की एंट्री की अटकलें
- बुमराह की उपलब्धता पर अंतिम फैसला 24 घंटे में
- एजबेस्टन टेस्ट में जीत जरूरी, भारत 0-1 से पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया बैलेंस सुधारने के लिए साई सुदर्शन, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को ड्रॉप कर सकती है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट में नई रणनीति के साथ उतरने की तैयारी में है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट संभावित बदलावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले में टीम तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है।
टॉप ऑर्डर से साई सुदर्शन को बाहर किए जाने की संभावना है। उनकी जगह अनुभवी करुण नायर को नंबर तीन पर मौका मिल सकता है। ऑलराउंड डिपार्टमेंट में शार्दूल ठाकुर की जगह युवा नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।
असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिया है कि भारत इस टेस्ट में दो स्पिनर्स के साथ उतरेगा, जिससे कुलदीप यादव की वापसी की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा।
पहले टेस्ट में मिली 5 विकेट की हार के बाद भारत के पास सीरीज में वापसी का यह सुनहरा मौका है। बल्लेबाजों ने लीड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑलराउंडरों की असफलता के कारण टीम को निर्णायक क्षणों में कमजोरियां झेलनी पड़ीं।