
- सिर्फ एक दिन में सोना ₹996 और चांदी ₹415 महंगी
- अब तक 27% का रिटर्न दे चुका है गोल्ड, एक्सपर्ट बोले- साल के अंत तक ₹1.03 लाख तक जा सकता है
- निवेशकों को सलाह: खरीदते समय जरूर देखें BIS हॉलमार्क और 6 अंकों का HUID नंबर
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सोना ₹996 उछलकर ₹96,882 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹415 महंगी होकर ₹1,05,925 प्रति किलो हो गई। इस साल की शुरुआत से अब तक गोल्ड में ₹20,720 और सिल्वर में ₹19,908 का इजाफा हुआ है, जिससे निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है।
नई दिल्ली (ए)। 1 जुलाई को कीमती धातुओं की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹96,882 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव ₹1,05,925 प्रति किलो दर्ज किया गया।
18 जून को सोने ने ₹99,454 और चांदी ने ₹1,09,550 का ऑल टाइम हाई छुआ था। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 27.20% और चांदी में 23.14% की बढ़त दर्ज की गई है। अजय केडिया (डायरेक्टर, केडिया एडवाइजरी) के अनुसार, मौजूदा वैश्विक तनाव, खासकर इजराइल-ईरान युद्ध के कारण निवेशकों का रुझान गोल्ड की तरफ बढ़ा है। ऐसे में इस साल के अंत तक सोना ₹1.03 लाख और चांदी ₹1.30 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
क्या खरीदते समय ध्यान रखें?
- BIS हॉलमार्क वाला गोल्ड ही खरीदें।
- 6 अंकों के HUID नंबर से गोल्ड की शुद्धता की पुष्टि करें।
- कैरेट के हिसाब से रेट चेक करें (जैसे 24, 22, 18)।