
- महिला समेत तीन आरोपी दबोचे गए, 16 मोबाइल बरामद
- 🔹 चुराए गए मोबाइलों की कुल कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये
- 🔹 रथ यात्रा के दौरान झपटमारी की घटनाओं से मचा था हड़कंप
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर झपटमारी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों के पास से कुल 16 कीमती मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4.55 लाख रुपये है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय यह गिरोह, मौका देखकर लोगों की जेब से मोबाइल पार कर देता था।
भिलाई। दिनांक 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान थाना भिलाई नगर क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने कई लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भिलाई नगर थाना पुलिस और एसीसीयू की टीम द्वारा संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान 3 जुलाई को पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में चोरी के मोबाइल बेचने के प्रयास में है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इमला (निवासी कैंप-1, छावनी, भिलाई) बताया और स्वीकार किया कि उसने रथ यात्रा के दौरान अपने साथियों बिल्लू नौशाद और सुनील उर्फ रोहित के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की थी। उसने यह भी बताया कि चोरी के 16 में से 14 मोबाइल उसने अपने पास रखे थे, जबकि 1-1 मोबाइल अन्य दो साथियों को दिए थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से कुल 16 कीमती मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹4,55,000 है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुनील उर्फ रोहित – उम्र 27 वर्ष
2. बिल्लू नौशाद – उम्र 36 वर्ष
3. श्रीमती इमला – उम्र 34 वर्ष, निवासी कैंप-1, छावनी, जिला दुर्ग