
-
कोरबा और बिलासपुर में बिजली गिरने की चेतावनी, रायगढ़-जशपुर में तेज हवाएं चलने की संभावना
-
जांजगीर, सरगुजा, गौरेला समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट; दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में मानसून ने रौद्र रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जिलों में बाढ़ की गंभीर आशंका जताई गई है। कई जिलों में तेज हवा, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। इधर, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे जनजीवन और अधिक संकट में आ गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में मूसलधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज, रायगढ़, बिलासपुर और कोरबा समेत 10 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। जांजगीर-चांपा, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सरगुजा संभाग के करार टिकरा गांव में जेवस नदी उफान पर है, और बाढ़ का पानी गांव में घुस चुका है। इस बीच, महासमुंद के रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास मिट्टी धंसने से लापता हुए शोभराम का शव 48 घंटे बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया। इसी तरह कोरबा में रेलवे पुलिया के नीचे काम कर रहा युवक उदय सिंह अचानक बहाव में बह गया था, जिसका शव 40 घंटे बाद मिला है। राज्य में शुक्रवार को 122 से अधिक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई, जहां औसत वर्षा 53.6 मिमी रही, जो कि जून-जुलाई मिलाकर एक दिन में सबसे अधिक है।