राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और संगठन महासचिव वेणुगोपाल होंगे शामिल, बैज बोले — “यह सिर्फ सभा नहीं, लोकतंत्र बचाने की मुहिम की शुरुआत है”
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ का आयोजन होने जा रहा है, जो आने वाले समय में एक बड़े जन आंदोलन का स्वरूप ले सकती है। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनजागरण का माध्यम मान रही है।
रायपुर। कांग्रेस 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ का आयोजन कर रही है, जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति रहेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को जानकारी दी कि यह सभा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे और जनहित के मुद्दों की आवाज को बुलंद करने वाला एक जन आंदोलन है। उन्होंने दावा किया कि सभा में प्रदेशभर से 25,000 से अधिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल होंगे।
▶ जनसभा के प्रमुख उद्देश्य:
बैज ने बताया कि इस सभा के माध्यम से कांग्रेस केंद्र सरकार की विफल नीतियों और छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी।
उन्होंने बताया कि सभा में किसानों को खाद-बीज और डीएपी की कमी, सेना में भर्ती की अनदेखी, संविधान और संस्थाओं पर हमले, महिला सुरक्षा, आदिवासियों पर अत्याचार, और शिक्षा व रोजगार से जुड़ी समस्याएं जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
“हम सिर्फ सभा नहीं कर रहे, एक आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। यह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी है।” – दीपक बैज
▶ संगठनात्मक तैयारी और भागीदारी:
बैठक में बताया गया कि सभी जिलों में सभा को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। ऐसे कार्यकर्ता जो रायपुर आने में असमर्थ हैं, उनके लिए सहायता प्रबंध भी पार्टी स्तर पर किए गए हैं। इस अवसर पर दीपक बैज के साथ प्रदेश प्रभारी सचिव एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, सत्य प्रकाश, अजय गंगवानी सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।