
बेडमिंस्टर में राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी की मौजूदगी के दौरान TFR उल्लंघन | NORAD के लड़ाकू विमान ने त्वरित कार्रवाई कर खतरे को टाला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित उनके निजी गोल्फ कोर्स के ऊपर एक नागरिक विमान ने उड़ान भरकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। NORAD ने त्वरित एक्शन लेते हुए फाइटर जेट से उस विमान को वापस लौटाया।
अमेरिका (ए)। न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी सेंध लग गई। राष्ट्रपति ट्रंप के निजी गोल्फ कोर्स के ऊपर एक नागरिक विमान ने उड़ान भरते हुए अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction – TFR) का उल्लंघन किया।
घटना शनिवार 5 जुलाई को दोपहर 2:39 बजे (EDT) हुई। NORAD (North American Aerospace Defense Command) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लड़ाकू विमान रवाना किए, जिन्होंने “हेडबट” रणनीति के ज़रिए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। NORAD के अनुसार, यह उस दिन का पांचवां TFR उल्लंघन था। इससे पहले भी तीन ऐसे मामलों में अलर्ट जारी करना पड़ा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।
अमेरिकी वायुसेना ने सभी नागरिक पायलटों को FAA द्वारा जारी NOTAMs (Notice to Air Missions) को ध्यान से पढ़ने और उसका पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। विशेष रूप से NOTAMs 1353, 1358, 2246 और 2247 को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है। वायुसेना ने साफ कहा, “यह सुरक्षा का मामला है, बहाने की कोई जगह नहीं।”
NORAD ने TFR उल्लंघन पर अपनी कार्रवाई को समझाने के लिए एक वीडियो लिंक भी जारी किया है ताकि पायलटों में जागरूकता बढ़ाई जा सके।