
पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर की कार्रवाई | 21 हजार नकद, मोबाइल और सट्टा-पट्टी जब्त | सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए
दुर्ग जिले में पुलिस ने सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली और पोलसायपारा क्षेत्र में एक साथ की गई छापेमारी में एक महिला सहित कई लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से नगदी और मोबाइल जब्त कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जिले के दो अलग-अलग इलाकों से 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ममता अली शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें हटरी बाजार और पोलसायपारा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया।
4 जुलाई को जामा मस्जिद के पीछे हटरी बाजार में पुलिस ने घेराबंदी कर 10 लोगों को सट्टा पट्टी लिखते और खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके अलावा पोलसायपारा क्षेत्र में भी दबिश दी गई, जहां सट्टा खेल रहे कुछ आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन तीन को पकड़ लिया गया।
इन दोनों स्थानों पर हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 21,000 रुपए नकद, कई मोबाइल फोन और सट्टा से जुड़ी सामग्री जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में कोर्ट में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: मो. नसीर, मो. हनीफ, सुरेश साहू, शफी अख्तर, गौतम यादव, सुनील राव, संजीव सोनी, शशि सेंदरे, नाज बेगम, ज्योति राव, खिलेश्वर यादव, फिरोज अली और मोह. जहीर। दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी इस तरह के अवैध कार्यों पर सख्त नजर रखी जा रही है।