बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच स्थित गैलरी नंबर 38 का स्ट्रक्चर पूरी तरह गिरा; हादसे के वक्त कर्मचारी नहीं होने से टला बड़ा नुकसान, जांच में जुटी बीएसपी की तकनीकी टीम
भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब 200 फीट ऊंची एक स्टील गैलरी अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। प्लांट प्रबंधन ने एहतियातन क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी है।
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कोक ओवन विभाग की गैलरी नंबर 38, जो लगभग 200 फीट ऊंची थी, अचानक ढह गई। यह गैलरी बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच स्थित थी। हादसे में गैलरी का पूरा स्ट्रक्चर मलबे में तब्दील हो गया है।
इस हादसे के चलते कोक ओवन यूनिट में उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए BSP प्रबंधन ने तुरंत पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और CISF को तैनात कर सुरक्षा घेरा बना दिया है, जिससे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति घटनास्थल के पास न जा सके।
राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त गैलरी या उसके आसपास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। प्लांट की तकनीकी और सुरक्षा टीम घटनास्थल की गहराई से तलाशी और मूल्यांकन में जुटी है। फिलहाल, किसी के घायल या मलबे में फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि सुरक्षा नियमों और संरचनात्मक मजबूती को लेकर प्रबंधन पर सवाल जरूर उठे हैं।