मध्यप्रदेश के शहडोल में जोरा गांव के पास हुआ भीषण हादसा, छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक श्रद्धालु घायल; तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने से टेम्पो पेड़ से टकराया
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु जब अयोध्या दर्शन के बाद लौट रहे थे, तभी उनकी यात्रा एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। मध्यप्रदेश के शहडोल में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार टेम्पो पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रायपुर/शहडोल। धार्मिक यात्रा से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए सोमवार की सुबह बेहद दर्दनाक साबित हुई। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जोरा गांव के पास, अयोध्या से लौट रही एक तेज रफ्तार टेम्पो पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब CG10 BP-8657 नंबर की टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और यात्री सड़क पर गिर पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तत्काल राहत कार्य शुरू किया।
घायलों की हालत चिंताजनक
घायलों को पहले ब्यौहारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान गायत्री कंवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
हादसे का कारण: रफ्तार और लापरवाही
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोना हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।