
भावना नगर में असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, रायपुर प्रेस क्लब ने SSP से की सख्त कार्रवाई की मांग
राजधानी रायपुर में मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने एक टीवी पत्रकार और कैमरामैन पर हमला कर दिया। रिपोर्टिंग के दौरान न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उनका कैमरा भी तोड़ दिया गया। घटना के विरोध में पत्रकारों ने SSP को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर इलाके में शुक्रवार 12 जुलाई को रिपोर्टिंग के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार राघवेंद्र पांडे और उनके सहयोगी कैमरामैन प्रथम गुप्ता पर हमला हो गया। वे एक स्थानीय मारपीट के मामले की रिपोर्टिंग के लिए मौके पर पहुंचे थे। जब रिपोर्टर एक पक्ष से बातचीत कर लौट रहे थे, तभी वहां मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोका, गाली-गलौज की और हाथापाई करते हुए उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव वैभव पांडेय सहित कई पत्रकारों ने SSP डॉ. लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन का रुख अपनाया जा सकता है। SSP ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।