
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित; उधमपुर में सेना कैंप की दीवार गिरी, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने कहर बरपाया है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर, झारखंड और बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की जान चली गई। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से सेना के कैंप की दीवार ढह गई, जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ।
नई दिल्ली (ए)। बुधवार सुबह से दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश जारी है। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात पर खासा असर पड़ा। गाजियाबाद की रामनगर एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, वहीं मेरठ के विभिन्न हिस्सों में भी सड़कों पर पानी भर गया।
इस बीच, झारखंड में बिजली गिरने की घटनाओं में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बिहार में तीन लोगों ने जान गंवा दी। दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। मौसम विभाग पटना ने बताया है कि बिहार में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है और अगले 48 घंटे तक वर्षा की संभावना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ। मंगलवार को राजौरी जिले में सेना के कैंप की दीवार गिरने से तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक यहां रुक-रुक कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम और मेघालय में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां धीमी रहने की संभावना है, इसके बाद एक नया बारिश का दौर शुरू हो सकता है।