
दो दिवसीय दौरे में रक्षा, तकनीक और जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर होगी बातचीत; 2030 तक व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। यह यात्रा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के न्योते पर हो रही है। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स और पीएम स्टार्मर से होगी। यात्रा के केंद्र में भारत-ब्रिटेन के बीच तीन साल से लंबित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप देना है।
नई दिल्ली/लंदन (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगे। यह उनकी बतौर प्रधानमंत्री चौथी ब्रिटेन यात्रा है। इस बार वे नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के आमंत्रण पर लंदन पहुंचेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। दौरे के दौरान लंदन में पीएम मोदी और पीएम स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इस अहम बैठक में भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), रक्षा सहयोग, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
तीन वर्षों से अधिक चली बातचीत के बाद भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच FTA को अंतिम रूप दिया गया है। भारत की कैबिनेट इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है, अब यह ब्रिटिश संसद की स्वीकृति का इंतजार कर रहा है, जिसमें 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस यात्रा पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हैं, जो इस समझौते की बातचीत में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच FTA पर सहमति 6 मई को बन गई थी।
इस मुक्त व्यापार समझौते का उद्देश्य 2030 तक भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। समझौते के तहत भारत के लेदर, टेक्सटाइल, खिलौने, ज्वेलरी जैसे लेबर-इंटेंसिव उत्पादों पर यूके में आयात शुल्क समाप्त हो जाएगा, जिससे निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
दूसरी ओर, ब्रिटेन से भारत आने वाली प्रीमियम व्हिस्की, कार और अन्य उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। साथ ही डिजिटल, इंजीनियरिंग और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।