
धमतरी के युवक ने चेकर सॉफ्टवेयर में नाम न दिखने से की आत्मदाह की कोशिश, प्रशासन ने दी सफाई—पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार मिलेगा आवास
धमतरी ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्रता सूची में शामिल होने के बावजूद एक युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने की घटना से हलचल मच गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना की मंजूरी सत्यापन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही दी जाएगी। भ्रम की स्थिति चेकर सॉफ़्टवेयर के तकनीकी स्वरूप के कारण उत्पन्न हुई, जिसे लेकर हितग्राहियों को परेशान न होने की अपील की गई है।
धमतरी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2.0 की सूची में शामिल हितग्राहियों को सत्यापन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नियमानुसार आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पात्रता सूची में नाम आने मात्र से तुरंत मंजूरी नहीं दी जाती, पहले सभी बिंदुओं पर जांच की जाती है।
आज कलेक्टोरेट परिसर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ग्राम डोमा निवासी करण सोनवानी ने आवास स्वीकृति में हो रही देरी के चलते आत्मदाह का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से यह प्रयास विफल कर दिया गया। जांच में पता चला कि करण का नाम सर्वे सूची में आईडी 93358481 के अंतर्गत दर्ज है, लेकिन चेकर सॉफ़्टवेयर में नाम नहीं दिखने से वह भ्रम में आ गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चेकर सॉफ़्टवेयर एक यादृच्छिक प्रक्रिया (रेंडम चेकिंग) के आधार पर काम करता है और इसमें नाम नहीं दिखना पात्रता पर अंतिम निर्णय नहीं है।
धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने बताया कि हितग्राहियों का सत्यापन कार्य 31 जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात पात्र लोगों को प्राथमिकता के अनुसार आवास आवंटित किया जाएगा।
इस बीच, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘जनदर्शन डेस्क’ की शुरुआत की गई है, जहाँ नागरिक सोमवार से शुक्रवार तक अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि धमतरी जिले में कुल 84,439 हितग्राहियों का सर्वे हुआ है, जिनमें से अब तक 26,923 मामलों का सत्यापन प्रगति पर है। पात्रता की पुष्टि के बाद ही आवास की स्वीकृति दी जाएगी।