आरोपी के कब्जे से 12 पौवा देशी शराब और नकदी बरामद
🔸 “जियो खुलकर – नशा मुक्ति अभियान” के तहत कार्रवाई
🔸 कोतवाली पुलिस की सक्रियता से नशे के कारोबार को झटका
दुर्ग, 29 जुलाई। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” और “जियो खुलकर – नशा मुक्ति अभियान” के तहत एक अहम कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन यादव (23 वर्ष) शिवपारा, दुर्ग निवासी है, जो गंजपारा नदी रोड स्थित नयापारा तिराहा के पास शराब बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश में था।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल रेड कार्रवाई की और आरोपी को मौके से धर दबोचा। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत ₹960) एवं बिक्री की नकद राशि ₹210 बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर नेताम, प्र.आर. छत्रपाल नेताम और आरक्षक श्रीराम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने कहा है कि नशा और अवैध व्यापार के खिलाफ सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि समाज को नशे से मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।