
2 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान की थीम — “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग”; घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक लहराएगा तिरंगा, जनभागीदारी पर विशेष जोर
देश की आज़ादी के 79वें वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ सरकार ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के माध्यम से प्रदेशवासियों में देशभक्ति और स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहित करेगी। यह कार्यक्रम 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
रायपुर। स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसकी थीम है — ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘।
इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। साथ ही, स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों को भी इस उत्सव में जोड़ा गया है।
कार्यक्रम के तहत शासकीय एवं निजी भवनों को तिरंगे और रोशनी से सजाया जाएगा। रंगोली, सेल्फी ज़ोन, प्रचार सामग्री और जागरूकता अभियान के ज़रिए नागरिकों को जोड़ने की योजना है।
पहला चरण (2-8 अगस्त) विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की सजावट, रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा इतिहास पर क्विज़, राखी निर्माण कार्यशालाओं और पत्र लेखन प्रतियोगिताओं पर केंद्रित रहेगा।
दूसरे चरण (9-12 अगस्त) में तिरंगा मेला, देशभक्ति गीतों से सजे कंसर्ट, बाइक व साइकिल रैली का आयोजन होगा। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
तीसरे चरण (13-15 अगस्त) में सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलों, बांधों व होटलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण संबंधी गतिविधियां भी संपन्न होंगी।
इस अभियान में स्व-सहायता समूह, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतें और कॉर्पोरेट संस्थाएं भी शामिल होंगी। तिरंगे का निर्माण स्थानीय समूहों द्वारा किया जाएगा और वितरण हेतु डाकघर व उचित मूल्य की दुकानों को केंद्र बनाया जाएगा।
राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सोशल मीडिया और सरकारी वेबसाइटों के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नागरिकों को वेबसाइट www.harghartiranga.com से भी जोड़ा जाएगा ताकि अभियान अधिक प्रभावी और सर्वजन-समावेशी हो सके।