मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार हुईं थीं दोनों नन, कोर्ट ने सुनवाई के बाद दी राहत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से जबरन धर्मांतरण और मानव तस्करी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार की गई दो ननों को विशेष एनआईए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बिलासपुर स्थित एनआईए कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए ननों को जमानत दे दी।
जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं पर स्थानीय निवासियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने और मानव तस्करी में संलिप्त होने के आरोप लगाए गए थे। इसके आधार पर उन्हें हाल ही में पुलिस ने हिरासत में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
कोर्ट ने बचाव पक्ष की ओर से प्रस्तुत तर्कों को सुनने के बाद कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों की जांच अभी जारी है और अभियुक्तों को जमानत पर रिहा किया जा सकता है। अदालत के इस निर्णय के बाद अब जांच एजेंसियों पर निष्पक्ष और गहन जांच की जिम्मेदारी है। अगर आप इस समाचार को किसी विशेष अखबार की शैली या किसी खास फॉर्मेट (जैसे: कॉलम, ब्रेकिंग न्यूज़, आदि) में चाहते हैं, तो कृपया बताएं।