
दिल्ली-पंजाब से ला रहे थे नशा, शहर में बना रखा था बिक्री का नेटवर्क; महिला उपभोक्ता के वायरल वीडियो से खुली पोल
रायपुर में ड्रग्स की तस्करी और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। वायरल वीडियो के बाद सक्रिय हुई पुलिस और एसीसीयू टीम ने रविवार को छापेमारी कर ड्रग्स के 9 बड़े सप्लायरों को दबोच लिया। आरोपी राजधानी में चिट्टा का कारोबार संचालित कर रहे थे और इसका नेटवर्क दिल्ली-पंजाब तक फैला हुआ था।
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम चिट्टा, तीन मोबाइल फोन और एक क्रेटा कार जब्त की गई है। पकड़े गए नशे का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये आंका गया है। सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवजीत सिंह उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और अश्विनी चंद्रवंशी के रूप में हुई है। इन सभी ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों—कमल विहार और महावीर नगर को तस्करी का केंद्र बना रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आरोपी बीते आठ महीने से शहर में सक्रिय ड्रग नेटवर्क चला रहे थे। दिल्ली और पंजाब से कम दामों में नशीली सामग्री मंगाकर रायपुर में उसे ऊंचे दामों पर रईस वर्ग के युवाओं को बेचा जा रहा था।
इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने ठिकानों की पुष्टि कर दबिश दी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली, पंजाब और रायपुर के अन्य तस्करों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस इन नामों पर काम कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई को शहर में ड्रग्स के बढ़ते खतरे के विरुद्ध एक निर्णायक कदम बताया है। इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा जल्द ही उच्च स्तर पर किया जाएगा।