
बादल फटने से खीर गंगा गांव बहा, SDRF-NDRF और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, होटल और घर मलबे में दबे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर बादल फटने की भयावह घटना में धराली गांव का खीर गंगा इलाका कुछ ही सेकंड में तबाह हो गया। 34 सेकेंड में पूरा गांव मलबे की चपेट में आ गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं।
उत्तराखंड (ए)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे बादल फटने की भीषण घटना हुई, जिसमें खीर गंगा गांव मलबे में समा गया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ ही सेकंड में पहाड़ी से आए मलबे और पानी ने पूरे इलाके को निगल लिया।
जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई घर, होटल और दुकानें पूरी तरह से जमींदोज हो चुके हैं। भारी बारिश की वजह से पूरे धराली बाजार में तबाही का मंजर है। घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं। जैसे ही पानी का सैलाब गांव की ओर बढ़ा, लोग जान बचाने के लिए चीखते-भागते नजर आए। देखते ही देखते पानी और मलबा होटलों और घरों में घुस गया।
देहरादून से 218 किलोमीटर दूर स्थित धराली, गंगोत्री धाम से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर है। राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा है और लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है।