400 यूनिट तक की हाफ बिजली योजना में कटौती के विरोध में जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन, सरकार को बताया जनविरोधी
छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना की सीमा 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट किए जाने के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में बिजली कार्यालयों के समक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा और पुतला दहन कर विरोध जताया जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना की सीमा 400 यूनिट से घटाकर सिर्फ 100 यूनिट किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। रायपुर में यह विरोध दोपहर 12 से 2 बजे तक शास्त्री चौक स्थित बिजली ऑफिस के सामने होगा।
प्रदर्शन के दौरान सरकार का पुतला दहन किया जाएगा और योजना की बहाली की मांग की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को सभी जिलों में प्रेस वार्ता कर इस निर्णय को जनविरोधी बताया था। वहीं सोमवार को रायपुर में बिजली वितरण कंपनी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हाफ बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक की छूट को समाप्त कर आम जनता पर आर्थिक अत्याचार किया है। उन्होंने कहा कि महज 100 यूनिट तक की खपत करने वालों को ही योजना का लाभ मिलेगा, बाकी उपभोक्ता इससे पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
बैज ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस नहीं ली और पुरानी योजना को बहाल नहीं किया, तो कांग्रेस सड़कों पर और व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर उपभोक्ता को पूरे बिल का भुगतान करना पड़ेगा, छूट का कोई लाभ नहीं मिलेगा।