बस्तर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ने जगदलपुर में अधिकारियों की बैठक में दिए सख्त निर्देश, जुआ-सट्टा और नशा कारोबार पर भी होगी शिकंजा कसने की तैयारी
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि दो बार शराब तस्करी में पकड़े गए अपराधियों की संपत्तियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। बस्तर प्रवास के दौरान उन्होंने jagdalpur में अफसरों की बैठक लेकर नशा, जुआ और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर दौरे के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार, 7 अगस्त को जगदलपुर में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, और नशे के कारोबार पर किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी।
गृहमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति शराब की तस्करी में दो बार से अधिक पकड़ा जाएगा, उसकी संपत्ति का विरूपण (कब्जा/जब्ती) किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जुआ और सट्टा खिलाने वाले गिरोहों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि नशे से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाए।
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में OPD जल्द शुरू हो
गृहमंत्री ने डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए, जिससे क्षेत्रीय लोगों को समुचित इलाज मिल सके।
ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण से राजस्व बढ़ाने पर ज़ोर
बैठक में उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में आधुनिक दुकानों और परिसरों का निर्माण कराया जाए, जिससे पंचायतों को स्थायी राजस्व प्राप्त हो सके।
कानून-व्यवस्था के संबंध में दिए गए अन्य निर्देश:
- अवैध शराब, गोधन तस्करी, ट्रैफिक उल्लंघन और हिट एंड रन मामलों में कठोर कार्रवाई
- मोटरयान अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश
- खतरनाक वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई अनिवार्य