प्रधानमंत्री आवास पर स्कूली बच्चियों और ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्यों ने दी शुभकामनाएं, पीएम ने साझा की सौहार्द और स्नेह की झलकिया।
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर भावनाओं और अपनत्व से भरा उत्सव मनाया। स्कूली बच्चियों और आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के बंधन का सम्मान किया।

नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व अपने दिल्ली स्थित आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर बड़े ही स्नेह और आत्मीयता के साथ मनाया। इस दौरान आध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी की एक दीदी ने उन्हें राखी बांधी। इसके साथ ही स्कूली यूनिफॉर्म में आईं छोटी-छोटी बच्चियों ने भी उत्साहपूर्वक उनकी कलाई पर राखी सजाई।
पीएम मोदी ने बच्चियों के साथ आत्मीय बातचीत की, उन्हें दुलार किया और उनके साथ कई दिल छू लेने वाले पल कैमरे में कैद हुए। मासूम बच्चियों में प्रधानमंत्री को राखी बांधने का उत्साह देखते ही बन रहा था। पीएम मोदी ने भी हर एक बच्ची को पूरे स्नेह से स्वीकार किया और किसी को निराश नहीं किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देने और प्रेम, विश्वास व सुरक्षा की भावना को प्रगाढ़ करने का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस आयोजन में जहां परंपरा की खुशबू थी, वहीं बच्चों की मासूम मुस्कान और आध्यात्मिक स्नेह ने इस पर्व की गरिमा को और भी खास बना दिया।