
त्यौहारी भीड़ में टिकट बुकिंग की परेशानी दूर करने रेलवे का नया प्रयोग, तय तारीखों के बीच ही मिलेगा ऑफर का लाभ
त्यौहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और टिकट बुकिंग की दिक्कत को कम करने के लिए भारतीय रेलवे 14 अगस्त से ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत एक साथ आने और जाने का टिकट लेने पर यात्रियों को किराए में 20 फीसदी की छूट मिलेगी।
रायपुर। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एक नई योजना ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ लाने का फैसला किया है। यह सुविधा 14 अगस्त 2025 से प्रयोगात्मक रूप में शुरू होगी। इस पैकेज के तहत अगर यात्री एक साथ आने और वापसी का टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें कुल किराए पर 20% की छूट दी जाएगी। रेलवे का मानना है कि इस कदम से ट्रेनों में सीटों का बेहतर उपयोग होगा और त्यौहारी सीजन में टिकट बुकिंग की समस्या काफी हद तक कम होगी।
हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को रेलवे द्वारा तय की गई तारीखों के भीतर टिकट बुक करना होगा। यात्रा का पहला चरण 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी का चरण 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच होना चाहिए। रेलवे इस योजना पर यात्रियों की प्रतिक्रिया लेकर आगे देशभर में इसे लागू करने पर विचार करेगा।