गया (ए)| कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को दूसरे दिन औरंगाबाद से होते हुए गया पहुँची। यात्रा के दौरान युवाओं और कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक रहा। सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राहुल का काफिला जैसे ही गयाजी पहुँचा, हजारों लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े। शाम 6:30 बजे खलिश पार्क चौक में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त जनसभा होगी।
सड़क पर उमड़ा उत्साह, जगह-जगह स्वागत
राहुल गांधी के काफिले के गयाजी प्रवेश करते ही समर्थक बसों की छत और पेड़ों पर चढ़कर झलक पाने को आतुर दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। कई जगह किसानों और स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कारणों से मुलाकात नहीं हो सकी।
देव सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना
यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने औरंगाबाद के देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में पूजा की। दंडवत द्वार से मंदिर में प्रवेश कर गर्भगृह में संकल्प लिया और परिक्रमा की। माथे पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी में राहुल का पारंपरिक अंदाज़ समर्थकों को खासा आकर्षित कर रहा था।
गयाजी के डबूर से काफिला बक्शीडीह होते हुए अहियापुर और पहचानपुर जाएगा। पहचानपुर में राहुल गांधी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे खलिश पार्क, गयाजी में विशाल जनसभा होगी और रात रसूलपुर कैंप में विश्राम करेंगे। मंगलवार को सुबह 9 बजे वजीरगंज में सभा के बाद यात्रा नवादा जिले में प्रवेश करेगी।