यूएनएम पुणे को 4 और जय अंबे रायपुर को 2 एम्बुलेंस का ठेका, जल्द पहुंचेगी नई खरीदी गई गाड़ियां
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल और मेन मेडिकल पोस्ट में अब नई कंपनियों की एम्बुलेंस सेवाएं संचालित होंगी। ठेका प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही नई खरीदी गई एम्बुलेंस यहां तैनात की जाएंगी। तब तक के लिए हाईवे पर चल रही एम्बुलेंस अस्थायी तौर पर अस्पताल में सेवा दे रही है।
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल में एम्बुलेंस संचालन का नया ठेका जारी हो गया है। अब तक यह जिम्मेदारी एसजी इंटरप्राइजेस इंदौर के पास थी, लेकिन नया अनुबंध यूएनएम पुणे और जय अंबे एम्बुलेंस सर्विस रायपुर को दिया गया है। समझौते के अनुसार, यूएनएम पुणे 4 एम्बुलेंस और जय अंबे कंपनी 2 एम्बुलेंस हॉस्पिटल और प्लांट के लिए संचालित करेगी।
नई एम्बुलेंस की खरीदी की प्रक्रिया चल रही है। तब तक के लिए जय अंबे कंपनी ने अपनी नेशनल हाइवे पर तैनात एम्बुलेंस को अस्थायी तौर पर सेक्टर-9 हॉस्पिटल में लगा दिया है। सोमवार को जब अस्पताल परिसर में “NHAI” लिखी एम्बुलेंस पहुँची तो मरीजों और परिजनों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई। लोगों को लगा कि हाईवे पर दुर्घटना हुई है और वहां से मरीज लेकर वाहन आया है। कुछ देर बाद प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह एम्बुलेंस अस्थायी रूप से हॉस्पिटल सेवा के लिए लगाई गई है। नई खरीदी के बाद वर्तमान एम्बुलेंस को हटा दिया जाएगा।