रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया है. जहां उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी, वहीं दक्षिणी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया.
प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी घंटों के दौरान रायपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन जारी रह सकता है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे का मौसम
बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि सरगुजा संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई. दुर्ग जिले ने तापमान के दोनों रिकॉर्ड अपने नाम किए, जहां अधिकतम तापमान 31.6°C और न्यूनतम 19.2°C दर्ज किया गया.
बारिश के मुख्य आंकड़े
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई. दुर्गकोंदल और भानुप्रतापपुर में 8 सेमी, गोबरा नवापारा और गुंडरदेही में 7 सेमी, चांपा, अर्जुन्दा, पाटन, कांकेर, अभनपुर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई जगहों पर 4 सेमी से कम वर्षा भी दर्ज की गई.
सिनोप्टिक सिस्टम का प्रभाव
दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. मानसून की द्रोणिका गुजरात से ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. भारतीय क्षेत्र में 21° उत्तर अक्षांश पर भी सक्रिय मौसमीय सिस्टम दर्ज हुआ है.
आगामी दिनों की चेतावनी
कल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं एक-दो जगहों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई गई है. अगले दो दिनों बाद भी यही स्थिति बनी रह सकती है.
रायपुर का स्थानीय पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 21 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा. एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने का अनुमान है.