
रोहित शर्मा के भविष्य पर उठ रहे सवालों के बीच अय्यर के कप्तान बनने की अटकलें तेज, सैकिया का बयान आया सामने
नई दिल्ली (ए)। भारतीय क्रिकेट में इस समय वनडे कप्तानी को लेकर जबरदस्त चर्चा है। रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद उनके वनडे भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच अफवाहें तेज हो गईं कि रोहित की जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन कयासों पर बड़ा बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट इन दिनों नई बहस के केंद्र में है—आखिर वनडे में टीम इंडिया की कमान किसके हाथ होगी? रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या वह अब 50 ओवर के प्रारूप में भी कप्तानी जारी रखेंगे।
गुरुवार को आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एशिया कप 2025 से बाहर रखे गए श्रेयस अय्यर को रोहित के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। खबरों में यह भी कहा गया कि बीसीसीआई, रोहित को कप्तानी के दबाव से मुक्त करना चाहता है ताकि वे केवल बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इस बीच, अय्यर को लेकर चर्चाओं ने और जोर पकड़ा क्योंकि उन्हें चयनकर्ताओं ने एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी। टीम की घोषणा के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, “श्रेयस की अनुपस्थिति न उनकी गलती है और न हमारी। आपको 15 खिलाड़ियों को चुनना होता है और इस समय उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।”
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और कुल मिलाकर टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने पांच मुकाबलों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
अब देखना यह होगा कि रोहित शर्मा वनडे में कप्तानी जारी रखते हैं या फिर भविष्य में कमान किसी नए हाथ में सौंपी जाएगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के बयान के बाद फिलहाल अटकलों पर विराम जरूर लगा है, लेकिन बहस अभी थमी नहीं है।