
बिना सुरक्षा, बिना सरकारी गाड़ी—आम लोगों की तरह मंदिर पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री
राजनीति में अक्सर नेताओं को सुरक्षा घेरे और बड़े काफिले के साथ चलते देखा जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस परंपरा को तोड़ दिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्कूटी पर सवार होकर मंदिर जाते नजर आ रहे हैं। बिना सुरक्षा और तामझाम के यह सादगी भरा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इन दिनों मंत्री राजेश अग्रवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है उनका बेहद साधारण और मस्तमौला अंदाज। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जहां नेता अक्सर सुरक्षा घेरे और सरकारी सुविधाओं के साथ चलते नजर आते हैं, वहीं राजेश अग्रवाल ने बिलकुल उल्टा कर दिखाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री अग्रवाल लखनपुर की सड़कों पर अकेले स्कूटी चलाते नजर आते हैं। उन्होंने मंदिर जाने के लिए भी किसी सरकारी गाड़ी या सुरक्षा कर्मियों का सहारा नहीं लिया और आम नागरिकों की तरह स्कूटी से ही मंदिर पहुंचे।
लोगों का कहना है कि मंत्री बनने के बाद भी राजेश अग्रवाल की सादगी और सरलता में कोई बदलाव नहीं आया है। यही कारण है कि उनके इस कदम की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना आम जनता से जुड़ने वाले नेता के रूप में कर रहे हैं।
राजेश अग्रवाल ने हाल ही में मंत्री पद की शपथ ली है और उसके बाद से ही वे लगातार अपनी सहजता और जमीन से जुड़े अंदाज के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका यह व्यवहार उन्हें बाकी नेताओं से अलग पहचान दिला रहा है और लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है।