
गुजरात के हंसलपुर से शुरू हुआ सफर, 100 देशों में होगी निर्यात; 49kWh और 61kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगी 500 किमी तक की रेंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। पूरी तरह भारत में बनी यह कार यूरोप और जापान समेत 100 से अधिक देशों में भेजी जाएगी।
अहमदाबाद (ए)। भारत अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के वैश्विक नक्शे पर एक बड़ा कदम रखने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाई।
कंपनी ने इस SUV को नए हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया है, जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसका प्रोडक्शन फरवरी 2025 से ही शुरू हो चुका था। खास बात यह है कि पूरी तरह भारत में बनी यह गाड़ी अब सीधे 100 से ज्यादा देशों—जिनमें यूरोप और जापान जैसे बड़े बाजार भी शामिल हैं—में एक्सपोर्ट होगी।
बैटरी और रेंज
ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन—49kWh और 61kWh—के साथ पेश की जाएगी। कंपनी का दावा है कि हाई-कैपेसिटी पैक के साथ SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा 2-व्हील ड्राइव और ऑलग्रिप AWD वर्जन भी उपलब्ध होंगे।
कीमत और मुकाबला
भारतीय बाजार में इस SUV की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 30 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इसका सीधा मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 जैसी गाड़ियों से होगा।
डिज़ाइन और फीचर्स
EVX कॉन्सेप्ट से प्रेरित इसका एक्सटीरियर पतली LED हेडलाइट्स, वाई-शेप्ड DRL, 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ प्रीमियम लुक देता है। वहीं, डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन, फ्लोटिंग ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और क्रोम टच के साथ इसे मॉडर्न फील मिलता है। सुरक्षा और आराम के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है।