
-
पूर्व मंत्री चौबे ने कहा- जनता चाहती है कि अगली लड़ाई भूपेश बघेल ही लड़े
-
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान को व्यक्तिगत बताया, संगठनात्मक निर्णय से अलग
-
उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले- कांग्रेस धरातल खो चुकी, भविष्य खतरे में
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा कि जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगली लड़ाई भाजपा के कुशासन और मोदी-शाह के केंद्र सरकार के खिलाफ सिर्फ भूपेश बघेल की ही ताकत से लड़ी जा सकती है। उनके इस बयान पर PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे व्यक्तिगत करार दिया, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई।
रायपुर। 23 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन और तीजा पोरा तिहार के मौके पर रायपुर के सुभाष स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी दौरान पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के लिए संघर्ष और राजनीतिक लड़ाई भूपेश बघेल ने ही किया है।
जनता की इच्छा और अगली लड़ाई
चौबे ने कहा कि 2018 में सरकार बनाने के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ अगर कोई अड़ा हुआ है तो केवल छत्तीसगढ़ के नेता भूपेश बघेल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आवाज उठाने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है।
ED-सीबीआई कार्रवाई पर चौबे का बयान
रविंद्र चौबे ने कहा कि भूपेश बघेल को लगातार तंग किया जा रहा है। ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाई उनके परिवार और कांग्रेसियों पर भी हो रही है। चौबे ने स्पष्ट किया- “ED वाले सुन लें, भूपेश बघेल शेर हैं, डरने वाले नहीं। उनके समर्थक भी डरने वाले नहीं हैं।”
PCC अध्यक्ष दीपक बैज का रुख
PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि रविंद्र चौबे कांग्रेस के वरिष्ठ और महाज्ञानी नेता हैं, लेकिन उनका बयान व्यक्तिगत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस कलेक्टिव लीडरशिप के तहत ही जनता के मुद्दों पर संघर्ष करेगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता पार्टी से दूर हो चुकी हैं। नेताओं का संघर्ष अपने वजूद को बचाने के लिए हो रहा है और कांग्रेस का भविष्य खतरे में है। विश्लेषक मान रहे हैं कि चौबे के बयान में पीसीसी नेतृत्व पर असंतोष का इशारा हो सकता है। वर्तमान में दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, जबकि भूपेश बघेल AICC के महासचिव भी हैं।