
10वें दिन यात्रा को प्रियंका गांधी ने दी ताक़त, रेवंत रेड्डी और पप्पू यादव भी हुए शामिल; भीड़ में गूंजे नारे– “वोट चोर, गद्दी छोड़”
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी कदम से कदम मिलाती नज़र आईं। मंगलवार को सुपौल से दोबारा शुरू हुई इस यात्रा में भीड़ का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं, विपक्षी नेताओं ने मंच से NDA पर तीखे वार किए।
बिहार (ए)। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा ने मंगलवार को नया मोड़ लिया, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी सड़क पर उतर आईं। सुपौल के ITI कॉलेज मैदान से शुरू हुई यात्रा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान भीड़ ने उत्साह से “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे लगाए, जबकि प्रियंका गांधी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं।
कार्यक्रम का सिलसिला
सुपौल से रवाना हुई यात्रा मधुबनी जिले के लोहिया चौक पहुंचेगी, जहां एक बड़ी जनसभा तय है। इससे पहले सिजौलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन होगा। दोपहर बाद लंच ब्रेक के बाद काफिला मोहन चौक होते हुए रात तक सकरी पहुंचेगा, जहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे।
तेजस्वी का हमला NDA पर
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना से रवाना होते हुए कहा, “यात्रा को लेकर जनता में अपार उत्साह है। यही वजह है कि NDA के लोग बेचैन हैं। हमने पहले ही कहा था, NDA का मतलब है– ‘नहीं देंगे अधिकार’।”