
सुबह 8:39 बजे उरकुरा–आरएसडी लाइन पर हादसा, रेलवे टीम ने डेढ़ घंटे में स्थिति संभाली
राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। उरकुरा से आरएसडी जाने वाली लाइन पर एक मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि त्वरित कार्रवाई से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो यात्री ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हुई।
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार सुबह 8:39 बजे एक मालगाड़ी का डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। करीब 10:50 बजे तक मालगाड़ी को फिर से पटरी पर चढ़ा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पुणे से निकली मालगाड़ी उरकुरा से आरएसडी की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन में ऑटो लोड था। गाड़ी के डिरेल होते ही नज़दीकी ट्रैक पर आवाजाही प्रभावित हो गई।
दो पैसेंजर ट्रेनें फंसीं
इस घटना का असर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और शालीमार–मुंबई LTT एक्सप्रेस पर पड़ा। दोनों ट्रेनों को कुछ समय तक रोके रखना पड़ा, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। तकनीकी जांच की जा रही है ताकि डिरेलमेंट की वजह का पता लगाया जा सके।