
AI रणनीति, न्यू एनर्जी और पेटकेम विस्तार पर भी अपडेट की उम्मीद; कंपनी का शेयर 6 महीने में 15% मजबूत हुआ
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) आज दोपहर 2 बजे होने जा रही है। इस बैठक पर करीब 44 लाख शेयरधारकों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो और रिटेल बिज़नेस के IPO की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीति, न्यू एनर्जी और पेट्रोकेमिकल विस्तार से जुड़ी घोषणाओं पर भी बाजार की पैनी नज़र रहेगी।
मुंबई (ए)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आज शुक्रवार 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगी। यह बैठक निवेशकों और शेयर मार्केट दोनों के लिए अहम मानी जा रही है। दरअसल, बाजार में कयास लगाए जा रहे हैं कि चेयरमैन मुकेश अंबानी इस दौरान जियो और रिटेल बिजनेस की बहुप्रतीक्षित लिस्टिंग यानी IPO की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।
2019 की AGM में अंबानी ने ऐलान किया था कि जियो और रिटेल अगले 5 वर्षों में IPO के लिए तैयार होंगे। अब 2025 में निवेशक बेसब्री से इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS का अनुमान है कि जियो का IPO अगले 12–18 महीनों में आ सकता है, जबकि रिटेल की लिस्टिंग में अभी 2–3 साल और लग सकते हैं।
इस AGM में कंपनी की AI पॉलिसी, न्यू एनर्जी बिज़नेस और पेटकेम विस्तार से जुड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद है। वहीं, शेयर बाजार में भी AGM से पहले ही सकारात्मक असर दिखा है। बीते 6 महीनों में रिलायंस का शेयर करीब 15% तक चढ़ चुका है।