
तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की, भारत ने 15 टन खाद्य सामग्री और 1000 टेंट पहुंचाए
अफगानिस्तान में आए 6.0 तीव्रता के भीषण भूकंप ने तबाही मचाई है। अब तक 1411 लोगों की मौत और 3250 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। तालिबान सरकार ने वैश्विक समुदाय से मदद मांगी है, वहीं भारत ने त्वरित सहायता भेजते हुए खाद्य सामग्री और टेंट उपलब्ध कराए हैं।
काबुल (ए)। अफगानिस्तान में रविवार देर रात आया 6.0 तीव्रता का भूकंप बड़ी त्रासदी बनकर सामने आया है। ज्यादातर लोग नींद में थे, जिसके कारण वे ढह चुकी इमारतों के मलबे में दब गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 1411 तक पहुंच गई है और 3250 से अधिक लोग घायल हैं।
तालिबान सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की अपील की है। भारत ने तुरंत मानवीय मदद बढ़ाते हुए काबुल के लिए 1000 टेंट और 15 टन खाद्य सामग्री भेजी, जिसे आगे कुनार प्रांत में वितरित किया जाएगा।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता जारी रखेगा। उल्लेखनीय है कि 2021 में तालिबान शासन स्थापित होने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने अफगानिस्तान की मदद रोक दी थी, लेकिन इस आपदा के बाद फिर से वैश्विक सहायता की जरूरत महसूस की जा रही है।