राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई शपथ; 6 महीने में होंगे आम चुनाव, मंत्री पद खाली
नेपाल के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है। पूर्व चीफ जस्टिस और शिक्षाविद् सुशीला कार्की को शुक्रवार रात राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। फिलहाल उनकी कैबिनेट में कोई मंत्री शामिल नहीं किया गया है।
काठमांडू (ए)। नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार किसी महिला को प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ शिक्षाविद् सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन ‘शीतल निवास’ में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति पौडेल ने घोषणा की कि अगले छह महीनों के भीतर संसद के चुनाव कराए जाएंगे। इस दौरान कार्की बिना मंत्रियों की टीम के सरकार का संचालन करेंगी। वहीं, नई पीढ़ी के नेताओं (Gen-Z) ने साफ किया है कि वे अंतरिम सरकार में शामिल नहीं होंगे, बल्कि उसके कामकाज पर निगरानी रखेंगे।
कार्की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं और वे नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश भी रह चुकी हैं।
संविधान की प्रक्रिया को लेकर भी यह नियुक्ति खास मानी जा रही है। अब तक की सरकारें अनुच्छेद 76 के तहत बनती रही हैं, लेकिन कार्की की नियुक्ति अनुच्छेद 61 के तहत की गई है। यह अनुच्छेद राष्ट्रपति की जिम्मेदारियों और संविधान की रक्षा से जुड़ा है। इसी आधार पर राष्ट्रपति ने उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया।