खराब मौसम से जम्मू-कश्मीर में यात्रा रोकी गई, यूपी में 4% कम बारिश दर्ज; हिमाचल में 133% ज्यादा, राजस्थान से धीरे-धीरे लौट रहा मानसून
उत्तर भारत में बारिश के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के चलते वैष्णो देवी यात्रा को रविवार को फिर से रोकना पड़ा। वहीं, उत्तर प्रदेश में औसत से 4% कम बारिश दर्ज की गई है तो हिमाचल प्रदेश में बारिश सामान्य से 133% अधिक हुई है। इस बीच राजस्थान से मानसून की विदाई की शुरुआत हो गई है, जबकि मध्यप्रदेश में अभी दो हफ्ते और बरसात जारी रहने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर (ए)। उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज अभी भी बदला हुआ है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया। यह यात्रा 26 अगस्त को हुए भूस्खलन और 34 श्रद्धालुओं की मौत के बाद बंद थी और रविवार को शुरू होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया।
उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना समेत कई नदियां अब भी उफान पर हैं। बलिया जिले में चक्की नौरंगा गांव के पांच घर और पांच दुकानें नदी में समा गईं। राज्य में मानसून सीजन में अब तक 654.2 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से करीब 4% कम है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में हालात उलटे हैं। मंडी जिले के धर्मपुर इलाके में भूस्खलन से कई घरों तक मलबा पहुंचा और आठ मकान खाली कराए गए। यहां बारिश और बाढ़ से मौत का आंकड़ा 386 तक पहुंच चुका है। राज्य में इस सीजन में 150.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 133% अधिक है।
इधर, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से रविवार से मानसून विदाई की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश को अभी दो हफ्ते और बारिश का इंतजार करना होगा। 16 से 22 सितंबर के बीच मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक और दौर की बारिश की संभावना जताई गई है।