एसपी मोहित गर्ग ने दी ब्रीफिंग, ट्रैफिक और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था।
मां बम्लेश्वरी मंदिर में क्वांर नवरात्रि मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्गों तक 1000 से अधिक पुलिस जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर के क्वांर नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में रविवार को सभी जवानों को ब्रीफ कर ड्यूटी का वितरण किया गया।
अगले नौ दिनों तक अंजोरा बाईपास से लेकर डोंगरगढ़ मेला स्थल तक ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस के हाथों में रहेगा। मेला क्षेत्र में 20 चारपहिया पेट्रोलिंग वाहन, 15 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टियां और 15 पैदल पेट्रोलिंग दल तैनात किए गए हैं।
यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कुल 300 पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए शहर में 10 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में नीचे से ऊपर तक तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर फिक्स पिकेट भी स्थापित किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने के लिए चौकस व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु नवरात्रि मेले में निर्बाध रूप से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर सकें।