छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके से एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के अबूझमाड़ इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मौके से उनके शव बरामद कर लिए हैं। बस्तर रेंज आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। दरअसल, नारायणपुर और महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। फिलहाल, क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
इससे पहले 18 सितंबर को बीजापुर और गढ़चिरौली में संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार नक्सली मारे गए थे, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल थीं। वहीं 11 सितंबर को गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 इनामी नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें केंद्रीय समिति के सदस्य मोडेम बालकृष्ण समेत कई शीर्ष नक्सली शामिल थे, जिन पर कुल 5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित था।
एडीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने बताया था कि लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। जवान जंगलों में घुसकर उनकी गतिविधियों पर नकेल कस रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर यदि आत्मसमर्पण करना चाहें, तो सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत उन्हें मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया जाएगा।