GST दर घटने से मारुति, टाटा और हुंडई समेत कई कंपनियों ने दाम घटाए; ऑल्टो 1.07 लाख और टियागो 75 हजार तक सस्ती
अगर आप फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब यह पहले से ज्यादा फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की नई दरें लागू होने के बाद छोटी कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है।
त्योहारी सीजन में कार खरीदारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने छोटी कारों पर लगने वाला टैक्स घटा दिया है। अब तक इन कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लिया जाता था, लेकिन नई दरों के मुताबिक यह टैक्स घटकर सिर्फ 18% रह गया है।
इस बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। लोकप्रिय फैमिली कारें जैसे मारुति स्विफ्ट, वैगनार, ऑल्टो, टाटा टियागो, हुंडई i10 और किआ सिरेस अब 10 से 15% तक सस्ती हो गई हैं। यानी ग्राहक 70 हजार रुपए से लेकर 4.49 लाख रुपए तक की बचत कर सकेंगे।
कंपनियों ने तुरंत इसका असर अपनी गाड़ियों की कीमतों में दिखाया है। मारुति की ऑल्टो अब 1.07 लाख रुपए तक सस्ती हो गई है, जबकि टाटा टियागो की कीमत में 75 हजार रुपए तक की कमी आई है। इसी तरह अन्य ब्रांड्स की छोटी और मिड-रेंज कारों पर भी ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।
सरकार के इस फैसले से उम्मीद है कि कारों की बिक्री में इजाफा होगा और फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी।