2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी टेस्ट सीरीज, चयनकर्ताओं की नजर करुण नायर और ध्रुव जुरेल पर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (24 सितंबर) होने जा रहा है। इस चयन में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने पीठ की परेशानी के चलते खुद को अनुपलब्ध बताया है, वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (24 सितंबर) किया जाएगा। पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
चयनकर्ताओं की बैठक में कई खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा होगी। मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पीठ की जकड़न के कारण खुद को इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध कर दिया है। उन्होंने सेलेक्शन कमेटी को औपचारिक पत्र लिखकर ब्रेक लेने की सूचना दी। अय्यर ने हाल ही में इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A मैच से भी नाम वापस ले लिया था।
इस बीच करुण नायर के चयन की संभावना कम हो गई है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी की पूरी उम्मीद है। विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल को प्राथमिक विकल्प माना जा रहा है, जबकि एन जगदीश बैकअप रहेंगे।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे, इस बार टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशेट ने भी साफ किया है कि बुमराह को आराम देने का सवाल ही नहीं है। चयनकर्ताओं के सामने अब चुनौती सही संयोजन तय करने की होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज सीरीज के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है।