भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 5 नवंबर से सफर पर, 10 दिन की यात्रा में गंगासागर, काशी, बैद्यनाथ धाम समेत कई धार्मिक स्थल शामिल
त्योहारों के मौसम में अगर आप धार्मिक स्थलों की यात्रा का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन के जरिए पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर, अयोध्या धाम, काशी विश्वनाथ सहित कई प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। केवल लगभग 1000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर यात्री रहना-खाना, यात्रा और दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
नई दिल्ली (ए)। आईआरसीटीसी ने फेस्टिवल सीजन में श्रद्धालुओं के लिए ‘पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर, अयोध्या धाम’ नामक विशेष पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कराई जाएगी, जिसकी शुरुआत 5 नवंबर को दिल्ली-सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और 14 नवंबर को वापस दिल्ली में समाप्त होगी।
पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिन की होगी। इसमें श्रद्धालु महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर, कोलकाता का गंगासागर और कालीघाट, जसीडीह का बैद्यनाथ धाम, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन कर सकेंगे।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या से चढ़ने-उतरने की सुविधा होगी। पैकेज में कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ नाश्ता, लंच, डिनर, डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर ठहरने की सुविधा, लोकल दर्शनों के लिए बस, ट्रेन में सुरक्षा, हाउसकीपिंग और पैरामेडिकल सपोर्ट शामिल हैं। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, किफायती और आध्यात्मिक अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार किया है।