-
पंजाब के शहरों में जोरों पर दशहरे की तैयारियां
-
अमृतसर का परिवार पांच पीढ़ियों से बना रहा है पुतले
-
लंदन सहित विदेशों तक भेजे जा रहे हैं रावण के चेहरे
-
इस बार मिला 12 चेहरों का ऑर्डर, अमृतसर में जलेगा 100 फीट ऊंचा रावण
पंजाब में दशहरे की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना जैसे बड़े शहरों में रावण के पुतले तेजी से तैयार किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि यहां तैयार होने वाले पुतले और चेहरे केवल देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भेजे जाते हैं, जहां भारतीय मूल के लोग धूमधाम से दशहरा मनाते हैं।
पंजाब। पंजाब के कई शहरों में दशहरे की रौनक दिखाई देने लगी है। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में रावण के पुतले तेजी से तैयार हो रहे हैं। अमृतसर के पुतला निर्माता विनोद कुमार बनवारी लाल का परिवार पिछले पांच पीढ़ियों से इस परंपरा को निभा रहा है। यह परिवार न केवल पंजाब में बल्कि विदेशों में भी पुतलों और चेहरों की सप्लाई करता है।
विनोद कुमार बताते हैं कि पूरे रावण को विदेश भेजना संभव नहीं होता, इसलिए वे केवल रावण के चेहरे लंदन सहित अन्य देशों में भेजते हैं। वहां के स्थानीय लोग उन्हीं चेहरों का इस्तेमाल कर 30 से 35 फीट ऊंचे पुतले तैयार करते हैं। इस बार उन्हें 12 चेहरों का ऑर्डर मिला है, जबकि पिछले साल यह संख्या 15 थी।
रावण के ये चेहरे 2 से ढाई फीट लंबे होते हैं और कोरियर के माध्यम से विदेश भेजे जाते हैं। चेहरों को भेजने का पूरा खर्च ऑर्डर देने वाले लोग उठाते हैं। इस बार करीब 80 हजार रुपये की लागत आई है। विनोद के मुताबिक चेहरा पुतले का सबसे अहम और पेचीदा हिस्सा होता है, जबकि बाकी शरीर को स्थानीय कारीगर आसानी से तैयार कर लेते हैं।
इस साल अमृतसर में भी एक भव्य आकर्षण देखने को मिलेगा। विनोद और उनका परिवार 100 फीट ऊंचा रावण तैयार कर रहा है, जो अब तक का सबसे बड़ा पुतला होगा और दशहरे के दिन शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।