धरसींवा क्षेत्र की घटना, पुराने टायर जलकर राख; तेल स्टोरेज तक आग पहुँचने से बड़ा हादसा टला, 2 घंटे में काबू
राजधानी रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेल फैक्ट्री के डंप यार्ड में अचानक भीषण आग भड़क उठी। पुराने टायरों के ढेर में लगी इस आग से घना धुआं उठा, जो 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई देता रहा। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना पास ही स्थित तेल का बड़ा स्टोरेज भी इसकी चपेट में आ सकता था।
रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी स्थित जेसी रिक्लेमेशन ऑयल फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे आग लग गई। फैक्ट्री के डंप यार्ड में बड़ी संख्या में पुराने टायर रखे थे। अचानक लगी आग इन्हीं टायरों के जरिए तेजी से फैलने लगी।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। वहीं गोदावरी और सारडा प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी बुलाई गईं। दमकलकर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को फैक्ट्री के मुख्य हिस्से और तेल स्टोरेज तक पहुँचने से रोक दिया।
बड़ा हादसा टला
फैक्ट्री परिसर में तेल उत्पादन और स्टोरेज का काम होता है। आग अगर स्टोरेज तक पहुँचती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि फायर कर्मियों और फैक्ट्री प्रबंधन की सूझबूझ से स्थिति काबू में आ गई।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन डंप यार्ड में रखे टायर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।