दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा महामुकाबला, सुपर-4 में पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया; फखर-फरहान को रोकना बुमराह, हार्दिक और कुलदीप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी।
एशिया कप टी20 2025 का खिताबी मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। यह सिर्फ एक फाइनल नहीं, बल्कि क्रिकेट का ‘महायुद्ध’ माना जा रहा है। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया का मनोबल चरम पर है, जबकि हरी जर्सी वाली टीम दबाव में नजर आ रही है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह जंग मैदान से बाहर भी दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली होगी।
नईदिल्ली (ए)। एशिया कप टी20 2025 का फाइनल रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले से पहले ही पूरे एशिया में क्रिकेट का माहौल चरम पर पहुंच चुका है। भारत ने इसी संस्करण में ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में पाकिस्तान को मात दी थी, ऐसे में ‘मेन इन ब्लू’ का आत्मविश्वास दोगुना है। दूसरी ओर, लगातार हार के बाद पाकिस्तान पर मानसिक दबाव साफ झलक रहा है।
पिछले दोनों मुकाबलों में स्लेजिंग, नोकझोंक और विवादों ने रोमांच को और बढ़ा दिया था। ऐसे में फाइनल में मैदान पर तनातनी और ज्यादा देखने को मिल सकती है। दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं।
इस भिड़ंत में कुछ खिलाड़ी-टक्करें मैच का रुख तय कर सकती हैं—
अभिषेक शर्मा बनाम हारिस रऊफ : पिछले मैच में दोनों के बीच तीखी झड़प हुई थी। अभिषेक ने बल्ले से हारिस को जवाब दिया था। फाइनल में इस मुकाबले का तापमान और बढ़ेगा। साथ ही हारिस कई बार सूर्यकुमार यादव को आउट कर चुके हैं, अब SKY बदला लेने की फिराक में रहेंगे।
शुभमन गिल बनाम शाहीन अफरीदी : पावरप्ले में गिल की आक्रामकता और अफरीदी की स्विंगिंग गेंदें सीधा टकराव पैदा करेंगी। दोनों के बीच सुपर-4 में नोकझोंक भी हो चुकी है।
हार्दिक पांड्या बनाम फखर जमां : पांड्या की रणनीतिक गेंदबाजी और डेथ ओवर्स की बल्लेबाजी, बनाम फखर के लंबे-लंबे शॉट्स। सुपर-4 की तरह यहां भी भिड़ंत रोमांचक रह सकती है।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती बनाम साहिबजादा फरहान : फरहान पाकिस्तान की बल्लेबाजी के सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं। बुमराह की यॉर्कर और वरुण की मिस्ट्री स्पिन इस स्टार बल्लेबाज की असली परीक्षा होगी।
कुलदीप यादव बनाम मोहम्मद हारिस : एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप अपनी स्पिन से पाक बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। दूसरी ओर, हारिस स्पिनरों पर आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। यह टक्कर भी मैच का रोमांच दोगुना करेगी।
स्पष्ट है कि यह फाइनल केवल ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि गर्व और आत्मसम्मान की भी लड़ाई है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला ‘सुपरहिट ब्लॉकबस्टर’ साबित होने वाला है।